पिथौरागढ़ : रंगीन रोशनियों से जगमगाता दिखेगा पार्क, सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण
66 लाख की लागत से पूरा हुआ वरदानी पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य

पिथौरागढ़ नगर से चंडाक जाने वाले मोटर मार्ग में वरदानी मंदिर के निकट पार्क में बीते दिनों से चल रहा सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो गया है। अब व्यू प्वाइंट, सेल्फी प्वाइंट के साथ अब पार्क रंगीन रोशनियों से रात भर जगमगायेगा। नगर के करीब तीन किलोमीटर दूर वरदानी पार्क की लोकेशन को देखते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने इसके सौंदर्यीकरण की योजना बनाई थी।
उन्होंने ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से पार्क में नई सुविधायें जोड़ने के निर्देश दिये थे। ग्रामीण निर्माण विभाग ने 66 लाख रूपये की धनराशि खर्च कर पार्क में टाइल्स लगाने के साथ ही सीढियों को बेहतर करने, सुरक्षा के लिए बेहतरीन गेट बनाने, सेल्फी प्वाइंट तैयार कराया। इस पार्क को नगर के व्यू प्वाइंट के रूप में विकसित किया गया है। रात में पार्क जगमग रहे इसके लिए अत्याधुनिक लाइटें पार्क में लगाई गई है। विशाल अक्षरों में लिखा गया मेरा पिथौरागढ़ भी लोगों को आकर्षित कर रहा है।
पार्क तैयार होने के बाद अब जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। पार्क को देखने के लिए हर रोज बड़ी तादात में नगरवासियों के साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटक भी पहुंच रहे हैं। पार्क तैयार हो जाने से नगर के नजदीक ही एक पर्यटन स्थल लोगों को उपलब्ध हो गया है।
इधर ग्रामीण निर्माण विभाग सहायक अभियंता नीरज ओली ने बताया कि पार्क का कार्य पूरा कर लिया गया है। अगले कुछ दिनों में पार्क का उद्घाटन कराये जाने पर विचार किया जा रहा है। पार्क के सौंदर्यीकरण् में करीब 66 लाख की धनराशि खर्च की गई है। जिलाधिकारी के दिशा निर्देशन में यह कार्य संपन्न हो पाया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।