पिथौरागढ़ : रात को डीजे के गाने पड़ गए दस हजार के
मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
रात को निर्धारित समय बाद जीडे बजाने वालों के विरूद्ध की जा रही चालानी कार्यवाही के तहत बीती रात पुलिस ने डीजे संचालक का दस हजार का चालान किया। पिथौरागढ़ के रोडचेज स्टेशन के निकट से 112 पर सूचना मिली कि निर्धारित समय बाद भी एक व्यक्ति द्वारा डीजे बजाकर लोगों की नींद हराम की जा रही है ।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली पुलिस व 112 टीम अपर उप निरीक्षक भुवन राम, कांस्टेबल गौरव सिंह, अपर उप निरीक्षक भुवन सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार द्वारा मौके पर पहुंचकर डीजे बन्द कराया तथा डीजे मालिक का पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अन्तर्गत 10 हजार रूपये का चालान कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की गयी । पुलिस ने जनपदभर में निर्धारित समय सीमा के बाद डीजे आदि नहीं बजाए जाने की अपील की है, जिससे कि आम जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों के विरुद्ध एवं शराब पीकर लड़ाई.झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस द्वारा जिलेभर में की जा रही कार्रवाई के तहत कोतवाली धारचूला उप निरीक्षक प्रदीप यादव व टीम द्वारा अवैध शराब तस्करी की धरपकड़ की छापेमारी के दौरान ग्राम गलाती आरोपी जीवन राम को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 60 आबकारी अभिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक भुवन प्रसाद को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 100 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 35 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई ।