पिथौरागढ़ : राह चलते व्यक्ति पर जानलेवा हमला
जम्मू.कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस में हुए आतंकी हमले पर हिंदूवादी संगठनों में रोष

राह चलते एक व्यक्ति पर हमला करने वाले तीन और आरोपियों का पुलिस पता लगाकर उनके विरूद्ध की गई कानूनी कार्यवाई की। बीते आठ जून को उडियारी, बेरीनाग निवासी हरीश कोरंगा पर 8.10 लोगों द्वारा अभद्र भाषा व गाली गलौच कर जान से मारने के मामले में प्रकाश में आये दो व्यक्ति कमलेश धपोला तथा संजय धपोला को थाना बेरीनाग पुलिस द्वारा नोटिस दिया गया था।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव द्वारा मामले में अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए थे। जिस पर थाना बेरीनाग पुलिस द्वारा मामले में प्रकाश में आये 03 अन्य लोगों प्रकाश भट्ट , निवासी. ग्राम मंतोली थाना काण्डा जिला बागेश्वर, नीरज डसीला निवासी. ग्राम जेठाई थाना काण्डा जिला बागेश्वर व दिनेश सिंह, निवासी. धपोली थाना काण्डा जिला बागेश्वर को थाना बेरीनाग में बुलाकर नोटिस दिया तथा समय से न्यायालय एवं पुलिस के समक्ष प्रस्तुत होने की सख्त हिदायत दी गई। पुलिस ने बताया कि संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जम्मू.कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस में हुए हमले को पाकिस्तान समर्थित इस्लामी आतंकवादियों का कायराना हरकत करार देते हुए इस तरह के आतंकियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग की है। आज हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विहिप के विभाग मंत्री कैलाश जोशी की अगुवाई में पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में कलक्ट्रेट पहुंचकर एडीएम के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन प्रेषित कर कठोर कदम उठाए जाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक बजरंग दल ललित ऐरी, सह संयोजक हरीश खड़ायत व सूरज बिष्ट, जिला गौ रक्षा प्रमुख राजू सिंह फिरमाल, प्रेम सौन, आनंद सिंह खड़ायत आदि मौजूद थे। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने घटना में मारे गए तीर्थयात्रियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।