पिथौरागढ़ : रोस्टर तय, माह में दो बार होगा अल्ट्रासाउंड
सीएचसी डीडीहाट

पिथौरागढ़ के डीडीहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते दिनों स्थापित की गई नई अल्ट्रासाउंड मशीन में अल्ट्रासाउंड कार्य के लिए रोस्टर तय कर दिया गया है।
जिसके तहत स्वास्थ्य केंद्र में माह में दो बार अल्ट्रासाउंड किए जायेंगे। जिला महिला चिकित्सालय के रेडियोलाजिस्ट डा. राम बाबू स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड करेंगे। इस माह 12 व 30 जुलाई को स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड होगा और अागामी माह 10 व 30 अगस्त को अल्ट्रासाउंड की तिथि निर्धारित की गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एचएस हया्ंकी द्वारा रेडियोलाजिस्ट डा. राम बाबू को इस संबध में एक पत्र जारी कर तय रोस्टर के तहत सीएचसी डीडीहाट में अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन करने के निर्देश दिए। बताया कि आगामी सितंबर व अक्टूबर माह का रोस्टर बाद में पृथक से जारी किया जाएगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।