पिथौरागढ़ : लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ होगी कार्रवाई : जिलाधिकारी
आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश जारी

सीमात जनपद में जारी लगातार बारिश के चलते नदियों के जल स्तर में हो रही वृ़िद्ध सहित अन्य जानकारियां लेने को लेकर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी ने आपदा कंट्रोल रूम का देर सायं निरीक्षण किया और संबंधितों से आवश्यक जानकारियां प्राप्त करते हुए उचित निर्देश भी जारी किए।
इस दौरान उन्होंने कार्यो में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही होने की बात कही। साथ ही उन्होंने नदियों के बढते जल स्तर को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को अलर्ट रहने सहित अन्य आवश्यक निर्देश जारी किए। बीते दिवस जिलाधिकारी द्वारा घाट के पास मार्ग अवरूद्ध होने से फंसे यात्रियों को सुरक्षित निकालने को लेकर बसों के माध्यम से शीघ्र रेस्क्यू करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देने के साथ ही सड़क मार्ग खोलने के कार्यो में तेजी लाने को कहा।
इस दौरान उन्होंने कार्यो में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाने की बात कही। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी डा. शिव कुमार बरनवाल को घाट रोड का स्थलीय निरीक्षण कर शीघ्र मार्ग खुलवाकर यात्रियों को सुरक्षित पहुंचाए जाने के निर्देश दिए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।