पिथौरागढ़: विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपती की शान
विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ
विश्व जनसंख्या दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का शुभारंभ हो गया। महिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एचएस ह्यांकी व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. जेएस नबियाल द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सीएमओ ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 24 जुलाई तक चलेगा।
इस वर्ष परिवार नियोजन कार्यक्रम का स्लोगन विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपती की शान है। उन्होंने बताया कि पखवाड़े में शिविरों के माध्यम से पुरुष, महिला नसबंदी और अन्य नियोजन सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएंगी। इस दौरान उन्होंने सभी से परिवार कल्याण की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। कार्यक्रम में डाण्.भागीरथी गर्ब्याल, हेमलता बिष्ट, सोमेंद्र उपाध्याय, ललित शाह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
इधर रेडक्रास सोसाइटी के तत्वाधान में गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कालेज में एक गोष्ठी का रेडक्रास चेयरमैन एमसी पंत की ध्आयोजन किया गया। गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी डा. शिवकुमार बरनवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जनसंख्या नियंत्रण समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया। कहा कि पूरी दुनिया बढ़ती आबादी को लेकर चिंतित है। उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा.हेमंत मर्तोलिया ने जनसंख्या नियंत्रण उपायों की जानकारी दी। गोष्ठी में पीएमएस डा. जेएस नबियाल, डा.एमसी रजवार, डा. आशुतोष अवस्थी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा, डा.आंकाक्षा वत्स, डा.तारा सिंह और रेडक्रास सोसाइटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।संचालन रेडक्रास सचिव भगवान सिंह द्वारा किया गया।
मुनस्यारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में डा गौरव कुमार ने जनसंख्या स्थरीकरण पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्हेांने जनसंख्या नियंत्रण के उपायों की जानकारी दी। मेडिकल आफिसर ले. कर्नल अजय कुमार ने पुरूष नसबंदी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। संचालन ब्लाक समन्वयक गंभीर मेहता द्वारा किया गया।