पिथौरागढ़ : विद्यालय के निकट मचा रहा था उत्पाद, पहुंची पुलिस
गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार कड़ी कार्यवाही करने के निर्देशों के क्रम में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिस के तहत 112 के माध्यम से थाना गंगोलीहाट को गाईड लाईन स्कूल के पास एक व्यक्ति द्वारा उत्पात मचाकर पड़ाई में व्यवधान उत्पन्न करने की सूचन मिली।
सूचना पर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति रमेश नेगी को समझाने का प्रयास किया परन्तु वह और अधिक उत्तेजित होने लगा । जिसपर पुलिस टीम द्वारा उसे धारा 126/135/170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया ।
थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम भट्टीगांव के आस पास में लगभग 05 नाली भूमि में अवैध रुप से की जा रही भांग की खेती को नष्ट करते हुए स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा नशे की लत से दूर रहने हेतु जागरुक किया गया।
पुलिस टीम द्वारा लगातार किए गए प्रयासों के चलते गुमशुदा महिला को अस्कोट क्षेत्र से बरामद कर लिया। बीते आठ जुलाई को बीसाबजेड़ निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी पत्नी बिना बताये घर से कहीं चली गयी है । जो काफी ढूँढ खोज करने पर भी नहीं मिल पा रही है। जिस आधार पर थाना जाजरदेवल में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गयी । महिला की तलाश हेतु टीम गठित कर उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल व टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए गुमशुदा महिला को अस्कोट क्षेत्र से बरामद कर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।