पिथौरागढ़ : वीडियो बनाकर सोशल मीडिया अपलोड का मामला
चिकित्सकों ने दी थी कार्य बहिष्कार की चेतावनी, पीएमएस ने दी तहरीर

पिथौरागढ़ के जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में उपचार के दौरान एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में प्रसारित करने के मामले में वीडियो प्रसारित करने वाली युवती के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से नाराज चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार में जाने की धमकी देने के बाद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा इस मामले में थाना कोतवाली में तहरीर दी गई है।
बता दें कि बीते 28 जून को जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में रात्रि लगभग साढ़े दस बजे एक युवती द्वारा वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में अपलोड किया गया। जिस पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने कड़ी नाराजगी प्रकट व्यक्त करते हुए इस मामले में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को पत्र लिखकर युवती के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी।
कहा गया था कि वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से अस्पताल की छवि धूमिल हुई है और चिकित्सकों का मनोबल टूटा है। इस मामले पर कार्यवाही नहीं होने पर संघ ने 03 जुलाई से आपातकालीन ड्यूटी का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। जिसके बाद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर वीडियो प्रसारित करने वाली युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मामले को लेकर तहरीर दी गई है। मामले को लेकर जांच की जा रही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।