पिथौरागढ़ व देहरादून स्पोटर्स कालेज के ट्रायल संपन्न
48 प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज देहरादून व हरि सिंह थापा स्पोटर्स कालेज पिथौरागढ़ में बालक वर्ग कक्षा छह में प्रवेश के लिए आयोजित हुए प्रारंभिक चयन ट्रायल में 48 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। पिथौरागढ़ स्थानीय सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज देहरादून में एथलेटिक्स, फुटबाल, वालीबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, हाकी, बैडमिन्टन व जूडो और हरि सिंह थापा स्पोटर्स कालेज पिथौरागढ़ में फुटबाल, एथलेटिक्स, बॉक्सिग व वालीबाल खेलों में ट्रायल बीते दिवस संपन्न हुए।
जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि प्रारम्भिक चयन ट्रायल में सफल खिलाड़ी अन्तिम चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। अन्तिम चयन ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों को ही स्पोटर्स कालेजों में प्रवेश दिया जाएगा। अन्तिम चयन ट्रायल महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज के लिए आगामी 11 से 17 जून और हरि सिंह थापा स्पोटर्स कालेज पिथौरागढ़ के मुख्य चयन ट्रायल आगामी 10 से 11 जून को सुरेन्द्र सिह वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम पिथौरागढ़ में आयोजित किए जाएंगे।
महाराणा प्रताप स्पोटर्स कालेज चयन ट्रायल समिति में प्रदीप कुमार कौशल, तरूण नेगी, सुरेश बोथियाल, पवन पॉल, अनुज नेगी, मनीषा रानी व शिखा चंद और हरि सिंह थापा स्पोटर्स कालेज चयन समिति में प्रताप सिंह, रवीन्द्र सिंह, पुष्कर सिंह अधिकारी व रजत वर्मा ने खिलाड़ियों के कौशल का परीक्षण किया। इस अवसर पर स्पोटर्स कालेज लेलू के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षा दल अधिकारी धीरेन्द्र नाथ द्विवेदी, अजय पल्याल, गौरव चन्द्र जोशी, कुलदीप चौहान, हरीश चंद, कैलाश राम, तनुजा कन्याल, ललित प्रसाद कापड़ी, सुनील कुमार, राजेन्द्र राम, दिनेश सिंह उपस्थित थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।