पिथौरागढ़ : शराब तस्करों के खिलाफ जारी पुलिस की कार्रवाई
जागरूकता अभियान के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियां दी

शराब तस्करों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी है।
इस क्रम में कोतवाली जौलजीबी से हेड कास्टेबल अशोक सिंह व पूरन सिंह व कांस्टेबल महेश बोरा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ व चैकिंग के दौरान तातापानी यात्री विश्राम गृह के पास से आरोपी डिगर सिंह, जाराजिबली को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पंकज कुमार निवासी सुरौली को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
जिलेभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 105 लोगों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 28 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के तहत आज थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गणेश जोशी तथा अपर उपनिरीक्षक नरेंद्र पाठक द्वारा राय बहादुर पूरन लाल शाह विवेकानन्द विद्यामंदिर इण्टर कॉलेज गंगोलीहाट में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष डांगी ने छात्र.छात्राओं को उत्तराखण्ड सरकार की परिकल्पना ‘लेते हैं संकल्प अखण्ड नशा मुक्त हो अपना उत्तराखण्ड’ को साकार करने में स्कूली छात्र.छात्राओं एवं युवा पीढ़ी के महत्वपूर्ण योगदान के संबंध में जानकारी देने के साथ ही शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों व स्टाफ से अपने आस.पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
इसके अतिरिक्त सभी को बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, बाल श्रम, महिला सम्बन्धी कानून तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ.साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल. 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930, सीएम हेल्पलाइन नम्बर1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई। छात्र.छात्राओं को वर्तमान में व्याप्त साइबर ठगी, साइबर अपराधों के स्वरूपों एवं साइबर ठगी के नए तरीकों व उससे बचाव के अतिरिक्त 01 जुलाई 2024 से राष्ट्र भर में क्रियान्वित नए अपराधिक कानूनों के सम्बंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। महत्वपूर्ण जानकारियां देने को लेकर विद्यालय परिवार द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार प्रभारी अग्निशमन अधिकारी दया किशन के नेतृत्व में अग्निशमन एवं आपात सेवा केन्द्र पिथौरागढ़ द्वारा स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के तहत राजकीय इण्टर कॉलेज गोरंगचौड़ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आग लगने का कारण, आग को बुझाने की विधियों, घरेलू गैस में तथा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में आग लग जाने पर उसे बुझाने की विधि तथा प्राथमिक अग्निशमन उपकरण, फायर एक्सटिंग्यूशर के संचालन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।
इसके अतिरिक्त वनाग्नि, आपदा व जीव रक्षा कार्यो के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा किसी भी प्रकार की आग लगने सम्बन्धी घटना होने पर हेल्पलाइन नम्बर 112 के माध्यम से फायर सर्विस को तुरन्त सूचना उपलब्ध कराने को कहा गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रधानाचार्या दीक्षा पाल चन्द, पुष्पा चन्द, मंजू शाह, त्रिभुवन पाण्डेय, रघुनाथ भट्ट , महेश चन्द्र उपाध्याय सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।