पिथौरागढ़: शराब नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने पर
यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 103 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई

पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने शराब के नशे में वाहन चलाने वालों व लड़ाई.झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक हरीश सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
आरोपी महेश राम टम्टा को शराब के नशे में हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक रोहित देवलाल को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 82 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 21 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्रवाई की गई। इधर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।