पिथौरागढ़ : शराब पीकर लड़ाई.झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग
छारछुम क्षेत्र में एक महिला के भटकने की सूूचना

अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों के विरुद्ध एवं शराब पीकर लड़ाई.झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक श्याम सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
थानाध्यक्ष गंगोलीहीट मंगल सिंह द्वारा गंगोलीहाट क्षेत्रान्तर्गत कैलाश सिंह निवासी पातालभुवनेश्वर को अपने परिजनों के साथ लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया । घाट चौकी प्रभारी योगेश कुमार द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । उप निरीक्षक प्रदीप कुमार कोतवाली धारचुला द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक भानु प्रताप को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 109 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 25 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई।
नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में एवं थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज दसाईथल में स्कूली बालक एवं बालिकाओं एवं समस्त विद्यालय स्टाफ को वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने आस-पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
एक महिला के छारछुम क्षेत्र में भटकने की सूूचना 112 से पुलिस को मिलने पर थाना बलुवाकोट एसओ अनिल आर्य के नेतृत्व में महिला से पूछताछ की गई तो महिला द्वारा अपना नाम हंसा देवी पत्नी रणजीत सिंह निर्खुपा, निवासी नानासेन कोतवाली मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ बताया। जिस पर बलुवाकोट पुलिस द्वारा थाना मुनस्यारी से संपर्क कर हंसा देवी के पति रणजीत सिंह से संपर्क कर चौकी मदकोट बुलाया गया। थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा महिला को निजी वाहन से हेड कांस्टेबल संजीव कुमार व महिला कांस्टेबल सरोजिनी बडाल के साथ चौकी मदकोट भेजा गया जहां चौकी मदकोट में महिला हंसा देवी को उसके पति रणजीत सिंह के सुपुर्द किया गया। जिसको लेकर महिला के पति द्वारा पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।