पिथौरागढ़ : शानदार प्रदर्शन के साथ ट्राफी की अपने नाम
फुटबाल फाइनल में जीआइसी विजयी

पिथौरागढ़ के डिग्री कालेज मैदान में जीआईसी क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में फाइनल में जीआईसी की टीम ने एएफसी कुमौड को 1.0 से हरा कर ट्राफी अपने नाम कर ली। इससे पूर्व खेले गये सेमीफाइनल मुक़ाबले में एएफ़सी ने एससी को 1.0 से हरा कर एवं जीआईसी की टीम ने स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ को टाई ब्रेकर में हराकर फाइनल में प्रवेश किया था ।
प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अथिति जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उपविजेता और विजेता टीम को बधाई दी । प्रतियोगिता में कुल 23 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर लवी महर, बेस्ट स्टाइगर मोंटी, बेस्ट डिफ़ेंडर राहुल, बेस्ट हाफ संजय को दिया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में डॉ. पुष्कर बिष्ट, भूपेन्द्र चौहान, कवींद्र मेहता, अजय पल्याल, राजेंद्र खोलिया, नितिन उप्रेती, वीरेंद्र वल्दिया, सुमित वल्दिया, यतीश ओझा आदि ने सहयोग दिया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।