पिथौरागढ़ : शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को हाइवे से दबोचा
शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोप, नशा मुक्ति अभियान

एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने बीते दिवस नगर कोतवाली में एक तहरीर देकर एक युवक सुनील कुमार, निवासी. न्यू बजेटी पर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए।
तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा. 376/323/504/506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा जानकारी जुटाते हुए आरोपी सुनील कुमार निवासी उपरतोला राड़ीखूटी, हाल निवासी. न्यू बजेटी उम्र 34 वर्ष को हाइवे में धमौड़ बैण्ड के पास से गिरफ्तार किया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक आरती, कांस्टेबल ध्रुव सिंह व पंकज पंगरिया शामिल थे।
नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रकाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज नारायण नगर में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टॉफ को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशा न करने को प्रेरित किया गया तथा अपने आस-पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
इसके अतिरिक्त सभी को बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, साइबर क्राइम व उससे बचाव, बाल श्रम, महिला सम्बन्धी कानून तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ.साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल. 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर. 1930, सीएम हेल्पलाइन नम्बर1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने की हिदायत दी गई एवं नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक करते हुए पर्चे वितरित किए गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।