पिथौरागढ़ : शिवानी की उपलब्धि पर खुशी व्याप्त
क्षेत्रवासियों ने प्रेषित की शुभकामनाएं

सीमांत जनद पिथौरागढ़ के मूल रूप से ग्राम पंचायत सनघर के ग्राम मेल्टा निवासी व वर्तमान में खटीमा के भूडा किसनी निवासी स्व. पूरन सिंह भण्डारी के बडे पुत्र शमशेर सिंह भंडारी की पुत्री शिवानी भण्डारी भारतीय सेना में नर्सिग लेफ्टिनेंट बन गई।
शिवानी की इस उपलब्धि यहां उनके गांव क्षेत्र में खुशी की लहर है। शिवानी वर्ष 2022 में सुशीला तिवारी राजकीय मेडीकल कालेज हल्द्वानी में बीएससी नर्सिग के दौरान मुख्य मन्त्री द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित हो चुकीं हैं। शिवानी ने उत्तराखण्ड चिकित्सा विभाग में स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका के पद पर कार्य करते हुये यह मुकाम हासिल किया है।
पूर्व उपकोषाधिकारी डीएस भंडारी ने इसे क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे पहाड़ की अन्य बालिकाओं को भी कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। शिवानी को दर्जा मंत्री गणेश भंडारी सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। शिवानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।