पिथौरागढ़ : सड़क दुर्घटना में लापता हुए 02 लोगों की तलाश लगातार जारी
स्ट्रांग रुम का पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के धारचूला.तवाघाट मार्ग में बीते 14 मई को हुई सड़क दुर्घटना में लापता हुए 02 लोगों की तलाश लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रेखा यादव के निर्देशानुसार लापता व्यक्तियों की तलाश के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार नदी किनारे सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष बलुवाकोट अनिल आर्या के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दुर्घटना में लापता हुए व्यक्तियों की तलाश में आइटीबीपी व एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त रुप से नदी किनारे सर्च अभियान चलाया गया। अभी तक लापता व्यक्तियों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है सर्च अभियान लगातार जारी है।
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब व अन्य अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों के विरुद्ध एवं सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट मंगल सिंह के नेतृत्व में हेड कास्टेबल देश दीपक सिंह एवं रिक्रूट आरक्षी रवि कुमार द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए होटल ढाबे चैकिंग के दौरान सिन्यूड़ा गाँव में रोड किनारे स्थित एक दुकान में अवैध रूप से लोगों को शराब परोसने अमर सिंह परगाई को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा. 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
उप निरीक्षक जावेद हसन चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक प्रेम नाथ को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 86 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 25 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गयी।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के परिपेक्ष में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा पिथौरागढ़ स्थानीय महाविद्यालय बनाये गए स्ट्रांग रुम का पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान स्ट्रांग रुम की निगरानी के लिए लगाये गए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा सुरक्षा ड्यूटी में तैनात संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देंगे तथा स्ट्रांग रुम के आस.पास के क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घण्टे निगरानी करेंगे। इस दौरान समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त पायी गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।