पिथौरागढ़ : सड़क बनी तलैया, ग्रामीण परेशान
परेशान ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी
झौलाखेत. तल्ली मूनाकोट सड़क वर्षाकाल से पहले ही तलैया बनने से क्षेत्रासियों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य नही होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है। पिथौरागढ़ के वड्डा क्षेत्र में झौलाखेत- तल्ली मूनाकोट सड़क मानसून से पहले ही तलैया बनने से लोगों को आवागमन में खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
कई बार मांग करने के बाद भी सड़क सुधारीकरण की दिशा में अभी तक सकारात्मक पहल नहीं होने से नाराज क्षेत्रवासियों ने अब सड़कों पर उरे की चेतावनीद दी है। ग्रामीणों ने बताया कि बीेते नौ साल पूर्व मूनाकोट के दर्जन भर गांवों को सड़क सुविधा देने के लिए झौलाखेत से सड़क का निर्माण कराया गया था। पहले चरण का कार्य पूरा होने के दो वर्ष बाद नियमानुसार सड़क पर डामरीकरण कराया जाना था, लेकिन नौ वर्ष बीतने के बाद भी सड़क पर डामरीकरण नहीं कराया गया है, जिस कारण सड़क पर जगह. जगह गड्ढों होने व जल भराव के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दुपहिया वाहन से आवागमन करने वाले लोग आये दिन सड़क पर रपट कर चोटिल हो रहे हैं।
ग्राम प्रधान गोदावरी चंद ने बताया कि लोक निर्माण विभाग से कई बार सड़क पर डामरीकरण किए जाने की मांग की जा चुकी है, पर विभाग हर बार कोरे आश्वासन दे रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द सड़क पर डामरीकरण नहीं कराये जाने पर क्षेत्र के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इधर लोक निर्माण विभाग के मुताबिक सड़क पर डामरीकरण का प्रस्ताव बनाया गया है, स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा।