पिथौरागढ़ : सब्जियों के मूल्य किए निर्धारित
अधिक मूल्य पर सब्जी बेचने वालों पर नियमानुसार होगी कार्रवाई
पिथौरागढ़ में जिला पूर्ति विभाग ने सब्जियों के मूल्य निर्धारित कर दिये हैं। बीते दिनों मूल्य निर्धारित किए जाने को लेकर सोसियल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा भी जिला पूर्ति अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था। विभाग द्वारा निर्धारित से अधिक मूल्य पर सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाने की बात कही है।
पूर्ति विभाग ने देशी आलू का मूल्य 31 रूपये, पहाड़ी आलू का मूल्य 50 रूपये, टमाटर 75 रूपयेए लौकी 39 रूपयेए भिंडी 60 रूपयेए शिमला मिर्च 50 रूपयेए फूल गोभी 70 रूपयेए तुरई 65 रूपयेए खीरा 40 रूपये, प्याज 50 रूपये, करेला 55 रूपये, कद्दू 40 रूपये किलो निर्धारित किया है। सभी सब्जी विक्रेताओं को मूल्यों की जानकारी दे दी गई है। विभाग ने निर्धारित मूल्यों से अधिक मूल्य पर सब्जी बेचने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाने की बात कही है।