पिथौरागढ़ : सरेआम बाजार में पत्नी से मारपीट का मामला, एक कार से बरामद शराब की पेटियां
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री करने वालों व शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक कुबेर सिंह व हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह मनराल, कांस्टेबल गोविन्द सिंह रौतेला व प्रकाश नगरकोटी द्वारा कस्बा जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रही एक अल्टो कार को रोककर चैक किया, जिसमें चालक कैलाश चन्द्र जोशी, उम्र. 39 वर्ष द्वारा कुल. 08 पेटी, 96 बोतल, अवैध अंग्रेजी शराब व 02 पेटी, 48 कैन बीयर, परिवहन की जा रही थी।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा वाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा. 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को भी सीज किया गया। इसी क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी भूपेन्द्र सिंह को जाजरदेवल बाजार में शराब के नशे में मदहोश होकर स्वयं की पत्नी के साथ गाली.गलौच व मारपीट कर शांति भंग करने पर गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान, यातायात नियमों का उल्लंघन तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 76 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।