पिथौरागढ़: सामान्य बोर्ड बैठकः अनदेखी के आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सदस्य बैठे धरने पर
जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पिथौरागढ़ जिला पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए मुख्य रूप से पेयजल समस्या को प्रमुखता से उठाया। योजनायें बनने के बावजूद नलों में पानी नहीं आने पर सदस्यों ने अपना गुस्सा जाहिर किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की मौजूदगी में आयोजित सामान्य बोर्ड बैठक में सदस्यों ने कहा कि हर घर नल तो बिछा दिये गये हैं, लेकिन अभी भी ग्रामीण पानी को लेकर पेरशान हैं। पूर्व की भांति ग्रामीणों को दूर- दूर से प्राकृतिक जल स्रोतों के पानी लाना मजबूरी बनी हुई है।
इस दौरान सदस्यों ने पेयजल संकट को लेकर अधिकारियों से जवाब मांगा। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने अधिकारियों को पेयजल सहित सदस्यों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समस्याओं के निस्तारण को लेकर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने अधिकारियों से गांवों में जाकर समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही उनके निस्तारण की बात कही।
बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अधिकारियों पर पंचायतों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए बैठक में ही धरना दिया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की बैठक में जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी नहीं पहुंच रहे हैं, जिस कारण बैठकें स्थगित करनी पड़ रही हैं। कहा कि बीते दिनों मुनस्यारी के माइग्रेशन वाले गांवों में रेखीय विभागों की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन अधिकारी पहुंचे ही नहीं, जिससे गांवों की समस्यायें जस की तस बनी हुई हैं। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों के उचित आश्वासन के उपरांत मर्तोलिया ने अपना धरना समाप्त किया। उन्होंने बैठक में जिले के कुछ उच्च स्तरीय अधिकारियों के मौजूद नहीं रहने पर भी गहरी नाराजगी जताई।
बैठक के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोमल मेहता ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं व चिकित्सकों की समस्या को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सम्मुख रखा जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए जनपद में 03 महिला तथा 16 पुरुष कुल 19 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है जिन्हें जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों में तैनात किया गया जा रहा है।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों द्वारा लोक निर्माण विभाग व पीएमजेएसवाई के अधिकारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले सड़क निर्माण कार्यो की जानकारियां साझा करने की अपील की गई, जिस पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्र को जनपद मुख्यालय से जोड़ने के लिए विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी से सदस्यों को अवगत कराया। साथ ही वन विभाग तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा आपस में सामंजस्य बनाकर विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई।
बैठक मे अर्थ एवं संख्याधिकारी ने जिला योजना से संबंधित जानकारी देने के साथ ही आगामी 28 जून को होने वाली डीपीसी बैठक मे प्रतिभाग करने को सदस्यों को आमंत्रित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सदस्यों को अवगत कराया कि वर्तमान में जिला योजना को लेकर प्रस्ताव तैयार किये जा रहे वे भी प्रस्ताव बनाकर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध करा दें तांकि उनके प्रस्तावों को भी जिला योजना में शामिल किया जा सके।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य जीवन ठाकुर, दिवाकर रावल, प्रदीप गिरी, महेश राम, राजेंद्र महरा, बंशीदर भट्ट, चंदन बानी, कल्याण राम सहित अन्य सदस्यों के साथ मुख्य पशु अधिकारी योगेश भारद्वाज, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, प्रभागीय वन अधिकारी आशुतोष सिंह, मुख्य सांख्यिकीय अधिकारी निरंजन प्रसाद, उद्योग अधिकारी पंकज तिवारी, पूर्ति निरीक्षक सनवाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सुरेश जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।