पिथौरागढ़ : सूबे के मुख्यमंत्री धामी का रात्रि विश्राम होगा अपने गांव में
बाल तस्करी से मुक्ति को लेकर कार्यशाला

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानि गुरुवार को अपने पैतृक गांव हड़खोला में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले रोज 21 जून को गुंजी पहुंचकर 10 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सीएम के अपने पैतृक गांव में रात्रि विश्राम को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने हड़खोला पहुंचकर व्यवस्थाओं को जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को हैलीपैड, गेस्टहाउस की सफाई, फर्नीचर, बिजली, पानी, भोजन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ नंदन कुमार, एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला, ईई ग्रामीण अभियंत्रण, जिला पूर्ति अधिकारी भुवन सिंह सनवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
बालिका लिंगानुपात पर विशेष नजर रखते हुए ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने को सख्त कदम उठाएं जाएं। यह निर्देश उत्त्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डा. गीता खन्ना ने जिला सभागार में बाल तस्करी 2.0 अभियान की बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान बाल तस्करी से मुक्ति को लेकर आयोजित कार्यशाला इससे जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग अध्यक्ष डा.गीता खन्ना द्वारा बाल कल्याण समिति के कार्यो की विस्तार से जानकारी दी गई ।
उन्होंने बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए बालिका लिंगानुपात पर लगातार नजर रखते हुए मानव तस्करी पर रोक के लिए ठोस प्रयास करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के विनोद कपरवाल, सतीश कुमार सिंह, जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. निर्मल सिंह बसेड़ा, सीएमओ डा. एचएस ह्यांकी, सीइओ, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व सदस्य मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।