पिथौरागढ़: सूबे के मुख्यमंत्री यहां करेंगे दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत
कॉमन योग प्रोटोकॉल का लाइव स्ट्रीमिंग प्रोग्राम

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत आगामी 21 जून को देश के प्रथम गांव गुंजी में करेंगे। मुख्यमंत्री पार्वती कुंड के समीप स्थानीय लोगों के साथ योगभ्यास करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने धारचूला के उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह को स्थलीय निरीक्षण कर सभी व्यवस्थायें पूरे करने के निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में तैनात सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, सीमा सड़क संगठन और स्थानीय होम स्टे संचालकों के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा।
उन्होंने नोडल अधिकारी जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ज्योत्सना सनवाल को सभी व्यवस्थायें पूरी करने और जल संस्थान और जल निगम को योग शिविर के दौरान पेयजल की पूरी व्यवस्था करने को कहा। एआरटीओ को फोर बाई फोर वाहनों का इंतजाम करने, नगर पालिका धारचूला को कार्यक्रम स्थल के आसपास सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
दसवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के क्रम में कॉमन योग प्रोटोकॉल का लाइव स्ट्रीमिंग प्रोग्राम जनपद पिथौरागढ़ द्वारा 13 जनपदों में प्रसारित किया गया जिसमें प्रातः 6.30 से 7.30 तक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के योग आसनों का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ ज्योत्सना सनवाल, नोडल अधिकारी डॉ. देशराज सिंह, सह नोडल अधिकारी डॉ.बीपी जोशी, डॉ.ऊषा बृजवासी, डॉ. हेमलता, योग प्रशिक्षक अनिल चंद, योग अनुदेशक बीना कार्की, रवि पाण्डेय, एवं फार्मासिस्ट रविंद्र पटियाल, शैलेन्द्र बिष्ट, कनिष्ट सहायक रविंद्र, सेवक अनिल कुमार, विनोद, ब्रिजेश कुमार, अजय कुमार सहित अन्य योग अनुदेशक उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।