पिथौरागढ़ : हम छु कुम्ईया हमरो कुमाऊॅ के गीतों में थिरकते नजर आए पूर्व सैनिक
विभिन्न कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मना 19 कुमाऊं रेजिमेंट स्थापना दिवस

हम छु कुम्ईया हमरो कुमाऊॅ के गीतों पर थिरकते हुए विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जनपद पिथौरागढ़ में धूमधाम से 19 कुमाऊं रेजिमेंट का 46 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्व सैनिकों द्वारा मनाया गया।
शुभारंभ अवसर पर 19 कुमाऊं के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन तथा पुष्प चक्र अर्पित करते हुए किया गया । सूबेदार मेजर मदन सिंह तथा सुबेदार मेजर दान सिंह बोरा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया आौर सूबेदार मेजर गणेश सिंह तथा सुबेदार खड़क सिंह द्वारा पुष्प चक्र अर्पित करते हुए कहा कि जो शहादत हमारे जवानों ने देश के लिए दी उसी का गौरव है कि 19 कुमाऊं रेजीमेंट देश की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में एक है।
इस दौरान सूबेदार मेजर प्रहलाद सिंह द्वारा 19 कुमाऊं के गौरव मय इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिाि सुबेदार मेजर शिवचरण सिंह सेठी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का स्वागत कैप्टन रामदत्त सेना मेडल, कैप्टन नवीन गिरी तथा पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह द्वारा किया गया। हम छू कुमइया हमरो कुमाऊं गीत के साथ सभी पूर्व सैनिकों द्वारा यूनिट के गौरव को याद करते हुए स्थापना दिवस को यादगार तौर से झूमते नाचते मनाया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी सेवा काल के अनुभवों को साझा किया गया तथा जनपद पर 19 कुमाऊं परिवार के तौर पर हर एक पूर्व सैनिक के लिए हर संभव मदद की बात कही। गौरतलब है कि 19 कुमाऊं रेजीमेंट देश के सर्वश्रेष्ठ रेजिमेंट से एक है जिसे अपने 45 वर्ष के कार्यकाल पर सेनाअध्यक्ष द्वारा तीन बार प्रशस्तिपत्र, दो बार उत्तरी कमान द्वारा प्रशंसा पत्र के साथ विदेश सेवा का गौरव प्राप्त है।
भारतीय सेना में इस प्रकार के सम्मान से सुशोभित होना 19 कुमाऊं रेजीमेंट को सेना पर सर्वोच्च बटालियन के रूप में प्रदर्शित करता है। आज इस कार्यक्रम पर प्रदीप रावत, अनिल थवाल, गोपाल बोरा, अरविंद सिंह, देवेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, रमेश सिंह सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित थे। कार्यक्रम पर अतिथि के तौर पर पारंपरिक उत्थान समिति के अध्यक्ष राम सिंह मौजूद रहे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।