पिथौरागढ़-हल्द्वानी, हल्द्वानी- मुनस्यारी, हल्द्वानी -चंपावत हवाई सेवा का शुभारंभ
वर्चुवल झंडी दिखाकर किया मुख्यमंत्री ने शुभारंभ
पिथौरागढ़: नैनी सैनी एयरपोर्ट से पिथौरागढ़-हल्द्वानी, हल्द्वानी- मुनस्यारी, हल्द्वानी -चंपावत हवाई सेवा का शुभारंभ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुवल झंडी दिखाकर किया। इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सेवा प्रारंभ होने पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने सेवा को उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बताया। इस दौरान सीएम धामी ने बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है, इसके लिए नये टर्मिनल का निर्माण करने के अलावा पंतनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा ओएलएस सर्वे कर लिया गया है। उक्त हवाई यात्रा हेरिटेज एविएशन के माध्यम से संचालित होगी।
वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य व पर्यटन मंत्री सासंद नैनीताल अजय भट्ट ने डबल इंजन सरकार विकास के लिए हर संभव निरंतर प्रयास के लिए कटिबंध होने की बात कही। राज्य दर्जा मंत्री गणेश भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आदि कैलाश और जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद आदि कैलाश और जागेश्वर धाम में पर्यटकों को संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। प्रधानमंत्री उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों को देश विदेश में नई पहचान दिला रहे हैं।
प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी सुरेश जोशी ने आज ऐतिहासिक दिन बताते हुए सभी को शुभमानाएं दी और प्रधानमंत्री के विशेष प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विधायक डीडीहाट विशन सिंह चुफाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए हवाई सेवा प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वह नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, पूर्व विधायक चंद्रा पंत,भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, जिला उपाध्यक्ष इंद्रर लूंठी, महामंत्री राकेश देवलाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी, अपर जिलाधिकारी डा. एस के वरनवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।