पिथौरागढ़: हवाई पट्टी के आसपास से गुजरने वालों की सघन चैकिंग, पुलिस अलर्ट मोड में
धमकी के बाद पिथौरागढ़ नैनी सैनी एअरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई

बीते 11 मई को पंतनगर एअरपोर्ट को बम से उड़ा देने की धमकी के बाद पिथौरागढ़ एअरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण नैनी सैनी एअरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड आ गई। बीते 11 मई को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को पंतनगर एअरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई.मेल मिला था। ईमेल के बाद पंतनगर एअरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिये गये हैं।
पंतनगर के बाद कुमाऊं मंडल में दूसरा एअरपोर्ट पिथौरागढ़ के नैनी सैनी में ही है। इस धमकी को देखते हुए पिथौरागढ़ जिला और पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। साथ ही एअरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वायड तैनात कर दिया गया है, जो प्रतिदिन प्रवेश और बाहर आने वाले गेट की जांच के साथ-साथ, टर्मिनल, रनवे की सघन जांच करेगा। पुलिस कर्मियों द्वारा क्षेत्र में आने जाने वालों की सघन चैकिंग की जा रही है। जिला मुख्यालय में स्थानीय अभिसूचना इकाई ने सक्रियता बढ़ा दी है। संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। आज गुरूवार से देहरादून और पंतनगर के लिए हवाई सेवा शुरू होनी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।