पिथौरागढ़ : हादसे के घायलों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष की अगुवाई में डीएम को सौंप ज्ञापन
बीते चार माह पूर्व चमाली क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के घायलों को मुआवजा दिए जाने सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर पिथौरागढ़ यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक बोहरा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इस दौरान यूथ जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीते चार माह पूर्व चमाली क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवकों को अभी तक आर्थिक सहायता नहीं मिल पाई है। जिनका वर्तमान में उपचार चल रहा है। युकां कार्यकर्ताओं ने शीघ्र इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की।
साथ ही उन्होंने वर्तमान में बैंको द्वारा कटे फटे नोटों को जमा न करने के कारण आम जनमानस व व्यापारी बंधुओं को हो रही समस्या तथा जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित बिषाढ़ क्षेत्र में लड़खड़ाई संचार सेवा में सुधार करने की भी मांग की। जिसपर डीएम ने उचित कारवाई का भरोसा दिलाया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में धीरज बेरी जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, शुभम भट्ट जिला महासचिव, संजय कोहली विधानसभा महासचिव, कमलेश कठायत विधानसभा अध्यक्ष डीडीहाट, बॉब कन्याल, रोहित मेहरा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।