पिथौरागढ़ : 08 से 14 वर्ष के बच्चों को छात्रवृत्ति
आगामी पांच जुलाई से चयन प्रक्रिया शुरू, सीडीओ ने दिए आवश्यक निर्देश
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में आगामी पांच जुलाई से मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत चयन प्रक्रिया शुरू होगी। छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2024.25 के क्रियान्वयन के लिए सीडीओ नन्दन कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पर्यवेक्षण समिति की बैठक संपन्न हो गई। बैठक के दौरान सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए।
जिला प्रशासन के दिशा.निर्देशन में शिक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, नगर पंचायत, नगर पालिका, उत्तराखण्ड जल संस्थान आदि विभागों के सहयोग से आयोजित होने वाली इस योजना के अन्तर्गत आयु वर्ग 08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष की श्रेणी में 25 बालक एवं 25 बालिका इस प्रकार छः आयु वर्गो में प्रतिभावान कुल 300 खिलाड़ी, (150 बालक एवं 150 बालिकाओं) को प्रति खिलाड़ी रूपए 1500.00 प्रतिमाह खेल छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने को लेकर चयन प्रक्रिया 05 जुलाई शुक्रवार से जनपद के 64 न्याय, नगर पंचायतों के विद्यालयों में प्रारम्भ होगी।
प्रत्येक न्याय पंचायत में स्थापित प्रत्येक विद्यालय से प्रत्येक आयु वर्ग में 02 बालक एवं 02 बालिकाओं का चयन सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा किया जायेगा जो कि न्याय पंचायत स्तरीय चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी को अपना आधार कार्ड, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र तथा बैंक खाता पास बुक की छाया प्रति प्रस्तुत करनी अनिवार्य है। खिलाड़ियों के उत्थान के लिए संचालित इस योजना में जनपद के समस्त शासकीय विद्यालयों, अर्द्धशासकीय विद्यालयों, निजी विद्यालयों के पात्र बालक-बालिकाऐं चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगें।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से लिंक App-UKSRS Sports Uttarakhand को डाउनलोड करते हुए Register पर Click करने के उपरान्त ऑन लाइन किया जाना है। बैठक में चयन प्रकिया के लिए तिथियों का निर्धारण किया गया। विद्यालय स्तरीय चयन ट्रायल्स 05 से 07 जुलाई तक, न्याय पंचायत/नगर पंचायत/नगरपालिका स्तरीय चयन ट्रायल्स 08 से 10 जुलाई तक, विकास खण्ड स्तरीय चयन ट्रायल्स 11 से 13 जुलाई एवं जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स 19 से 21 जुलाई तक आयोजित किये जायेगें।
चयन प्रक्रिया सम्पन्न कराने को लेकर न्याय पंचायत से लेकर जिला स्तर तक समितियों का गठन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों को मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना को जनपद में पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अशोक कुमार जुकरिया मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरक राम कोहली जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) तरूण पन्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा), राजदेव जायसी अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद, अनूप बिष्ट जिला क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. मदन सिंह बोनाल अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, दीपक चन्द्र भट्ट जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी, जीएस ज्याला खण्ड शिक्षा अधिकारी विण, बीएस रावत खण्ड शिक्षा अधिकारी मूनाकोट, हिमांशु नौंगाई खण्ड शिक्षा अधिकारी कनालीछीना, आशा राम खण्ड शिक्षा अधिकारी धारचूला, अजय सार्की प्रतिनिधि खण्ड शिक्षा अधिकारी गंगोलीहाट, प्रकाश आर्या प्रतिनिधि खण्ड शिक्षा अधिकारी मुनस्यारी, संजीव कुमार निरीक्षक पुलिस विभाग, विक्रम सिंह दिगारी जिला खेल समन्वयक (माध्यमिक), जेपी वर्माए प्रतिनिधि जिला खेल समन्वयक (बेसिक) सतीश कुमार सहायक प्रशिक्षक, देवेन्द्र सिंह बिष्ट ब्लॉक खेल समन्वयक सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।