पिथौरागढ़ : बालिका को जहरीले सांप ने डंसा, हायर सेंटर रेफर
नवचेतना सोसाइटी की ले. सुषमा ने की परिवार की मदद

पिथौरागढ़ के रूइना गांव की रहने वाली 17 वर्षीय प्रिया को एक जहरीले सांप ने काट दिया। घटना का पता चलने पर परिजनों के साथ आनन. फानन में नवचेतना सोसाइटी की अध्यक्ष ले. सुषमा बिष्ट माथुर ने अपने निजी वाहन से से बालिका को जिला अस्पताल पहुंचाया,
जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। बालिका की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने पर उनकी मदद करते हुए नव चेतना सोसाइटी ने हायर सेंटर के लिए एंबुलेंस आदि की व्यवस्थाएं की।
सोसाइटी की ले. सुषमा बिष्ट माथुर ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया है। उन्होंने बताया कि बीती रात प्रिया को बरेली के राममूर्ति अस्पताल में पहुंचाया गया है। अभी बालिका को आइसीयू में रखा गया है।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।