
गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास को लेकर पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा आपरेशन स्माइल लगातार जारी है। जिसके तहत अभियान के पहले चरण में भौतिक सत्यापन के दौरान 15 दिन के अन्दर कुल 11 गुमशुदा बरामद किए गए। जिले में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास पुलिस उपाधीक्षक व नोडल परवेज अली के पर्यवेक्षण में एएचटीयू व जनपद पुलिस की ऑपरेशन स्माईल टीम का गठन किया गया है ।
टीम द्वारा प्रथम चरण में गुमशुदाओं का भौतिक सत्यापन किया गया । इस दौरान टीम द्वारा कुल 11 गुमशुदाओं जिनमें तीन महिला, दो पुरूष असैा सात नाबालिक बालिकाएं को बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया । ऑपरेशन स्माईल टीम में हेड कांस्टेबल तारा बोनाल, हेड कांस्टेबल दीपक खनका, कांस्टेबल निर्मल किशोर व रणवीर कम्बोज शामिल थे। अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।