पिथौरागढ़ : 200 गज की परिधि में लागू रहेगी धारा 144
जिले में 2830 अभ्यर्थी पीसीएस परीक्षा के पंजीकृत, 10 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा

सीमांत जनपद मुख्यालय में कल यानि रविवार 14 जुलाई को होने वाली पीसीएस परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। परीक्षा केंद्रों के 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू की जायेगी।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने आयोग प्रतिनिधि की उपस्थिति में परीक्षा आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए। आयोग के प्रतिनिधि हर्षित भट्ट ने बताया कि प्रथम सत्र की परीक्षा प्रातः दस बजे से और दूसरे सत्र की परीक्षा अपराह्न दो बजे बाद होगी। निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
जिला मुख्यालय में गंगोत्री गर्ब्याल जीजीआईसी, बीएलएस कन्या इंटर कालेज ऐंचोली, मानस एकेडमी, केएन उप्रेती जीआईसी, एलडब्लूएस गर्ल्स इंटर कालेज भाटकोट, मिशन इंटर कालेज, एसडीएस राजकीय इंटर कालेज, एशियन एकेडमी ऐंचोली, मल्लिकार्जुन स्कूल ऐंचोली, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज जाखनी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में 2830 अभ्यर्थी पीसीएस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।
बैठक में जिलाधिकारी रीना जोशी ने अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने अभ्यर्थियों को पूरी जांच के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिए जाने और उपजिलाधिकारी सदर को परीक्षा केंद्रों के 200 गज की दूरी तक धारा 144 लागू करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा. शिव कुमार बरनवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा, सीओ परवेज अली सहित सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
पिथौरागढ़ : नाले के ऊफान पर आने से मची अफरा तफरी, पुल सुरक्षित
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।