पिथौरागढ़ : 25 महिलाओं ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
15 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान

जिला उद्योग केंद्र पिथौरागढ़ के तत्वाधान में हैंण्डलूम सेंटल डीडीहाट में तीन माह से चल रहा शाल एवं स्टॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन हो गया। समापन अवसर पर जिलाधिकारी रीना जोशी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र पंकज तिवारी ने बताया कि वूलन उत्पाद एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के लिए चयनित है तीन माह से चल रहा शाल एवं स्टॉल प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान 25 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें डिजाइन के साल एवं स्टाइल तैयार किए गए। बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत हैंडलूम केंद्र के संचालन के लिए समिति का गठन भी किया किया जा रहा है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार सहित प्रतिभागी मौजूद थे।
महिला अधिकार एवं सशक्तिकरण तथा बच्चों के अधिकार एवं उनके संरक्षण को लेकर 15 दिवसीय विधिक जागरूकता अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव मंजू देवी की अगुवाई में विद्या सागर पब्लिक स्कूल व डीडीहाट में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान सचिव मंजू देवी ने छात्र.छात्राओं एवं शिक्षक को महत्वपूर्ण विधिक जानकारियां देते हुए विशेष रूप से उपस्थित छात्र-छात्राओं को नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना, नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण के शिकार) योजना, बाल विवाह निषेध अधिनियम, पोक्सो एक्ट, शिक्षा का अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम, नशामुक्ति, बाल श्रम, साइबर काइम एवं विशेष लोक अदालत आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित छात्र.छात्राओं के जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। शिविर में प्रधानाचार्य, पुलिस उप निरीक्षक प्रियंका मौनी, शिक्षकों सहित छात्र.छात्रायें उपस्थित थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।