पिथौरागढ़: 80 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई, 03 भवन स्वामियों का चालान
पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी

अवैध शराब तस्करों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध एसपी रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की ताबड़तोड़ जारी है।
जिसके तहत थानाध्यक्ष जाजरदेवल के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक गिरीश चन्, कांस्टेबल गोविन्द सिंह, रिक्रूट कांस्टेबल प्रदीप कुमार, रिक्रट कांस्टेबल रविन्द्र राम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम नाघर कुम्डार क्षेत्र में छापेमारी के दौरान एक दुकान में अवैध शराब बेचने व परोसने वाले दुकान संचालक योगेश भट्ट निवासी नाघर कुम्डार को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में उप निरीक्षक शंकर सिंह चौकी प्रभारी वड्डा द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शऱाब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक प्रकाश सिंह खैंचाल को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । थानाध्यक्ष डीडीहाट उप निरीक्षक सुरेश कम्बोज द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक लक्ष्मण सिंह निवासी डीडीहाट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
इधर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सत्यापन के दौरान बसन्ती देवी, कला जोशी, नवीन चन्द के मकानों में किरायेदार बिना सत्यापन के रहते हुए पाये गए। जिस पर अपर उप निरीक्षक भुवन आर्या व टीम द्वारा मकान मालिकों का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 10-10 हजार रुपये के चालान किये गये तथा भविष्य में अपने किरायेदारों का सत्यापन कराने की सख्त हिदायत दी गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।