पिथौरागढ : 03 नाबालिग वाहन चालकों के वाहन सीज
लड़ाई.झगड़ा कर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तारी
सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने को लेकर शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग, ओवर लोडिंग, माल वाहनों में सवारी बैठाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालाने तथा दोपहिया वाहन में 03 सवारी बैठाने वालों तथा लड़ाई.झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही लगातार जारी है।
जिसके तहत कार्यवाही के क्रम में उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल टीम द्वारा लड़ाई.झगड़े की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर आरोपी दीवान सिंह महर, निवासी ग्राम औड़माथा, उम्र. 42 वर्ष को एक महिला के साथ लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 56 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई जिसमें नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर कुल. 03 वाहन सीज किये गए तथा बिना कागजात के वाहन चलाने पर 01 वाहन सीज किया गया। इधर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।