पिथौरागढ : उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री बने धामी, 14 हजार फिट से अधिक ऊंचाई पर किया योग
कहा : स्वयं व समाज के लिए योग को अपनायें स्वथ्य रहकर निरोगी जीवन पाएं

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज 10 वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस महोत्सव में सीामंत जनपद पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र आदि कैलाश, पार्वती सरोवर पहुंच कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देवाधिदेव महादेव भगवान शंकर की पवित्र भूमि आदि कैलाश में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर योगाभयास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारे देश द्वारा समस्त विश्व को दी गई योग रूपी अमूल्य धरोहर से आज करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
कहा कि इस अवसर पर हम सभी शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शक्ति के लिए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लें। कहा कि पार्वती सरोवर आदि कैलाश के इस पवित्र स्थल पर इस सीमांत क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अभ्यास कार्यक्रम को मनाने का जो सौभाग्य प्राप्त हुआ है वह देश के प्रधानमंत्री एवं आप लोगों के सहयोग से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग से जो क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान एक बहुत बड़ी जीत मिली है वह आपका आशीर्वाद है। उसका परिणाम यह है कि प्रदेश के लिए सड़क परिवहन राज्य मंत्री के रूप में आज हमें मिला है जिससे कि आने वाले समय में रोड कनेक्टिविटी के कार्यों को और तेजी मिलेगी।
कहा कि दारमा,व्यास, चौदास घाटी के लोगों ने जो यहां के समाज संस्कृति, परंपराओं को जीवित रखा है वह उत्तराखंड के लिए गर्व कि बात है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आने वाले समय मे गुंजी को मास्टर प्लान से शिवधाम बनाया जायेगा जिसमे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार प्राप्त होगा, जिसमे गुंजी नाबी, कुटी, नौटी, बूँदी के प्रत्येक व्यक्ति को विकास कि मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा, जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार लगातार प्रयासरत हैं।
क्षेत्रीय सांसद व राज्य सड़क एवं परिवहन मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि इस सीमांत जनपद क्षेत्र में भगवान भोलेनाथ आदि कैलाश में उत्तराखंड राज्य के सेवक के रूप में आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने सीमांत क्षेत्र में सीमा की सुरक्षा पहरी सेना, पैरामिलिट्री फोर्स, आईटीपी, बीएसएफ, सभी को शुभकामनाएं दी। कहा देश के प्रधानमंत्री के आवहान पर आज पूरा देश योग दिवस मना रहा । उन्होंने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि आज ऐसे पवित्र स्थान पर योग दिवस मनाने का अवसर मिला है।
इस अवसर मे विधायक धारचूला हरीश धामी, ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, राज्य दर्जा मंत्री गणेश भंडारी, जिला अध्यक्ष बीजेपी गिरीश जोशी, जिला मंत्री बीजेपी राकेश देवलाल, आईटीबीपी कामडेंट, बी आरओ कामडेंट आयुष, सचिव लोक निर्माण विभाग ड़ॉ पंकज कुमार पाण्डेय, डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत, आयुक्त कुमाऊ दीपक रावत, जिलाधिकारी रीना जोशी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, आयुष योग प्रशिक्षक, उपजिलाधिकारी धारचूला मंजीत सिंह, उपजिलाधिकारी बेरीनाग यसवीर सिंह,जिला आयुवैदिक एवं यूनानी अधिकारी ज्योत्सना सनवाल, डा. राकेश खाती, डा. पंकज जोशी, नीरज कोहली सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, जवान व ग्रामीण मौजूद थे।
जिला मुख्यालय के रामलीला मैदान में कार्यक्रम का शुभारंभ काबीना मंत्री सतपाल महाराज एवम पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, नोडल अधिकारी डा. देशराज ंसिह, डा. राजेश जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. योगेश भारद्वाज, डा. चदं्रकला भैसोड़ा, डा. आकांक्षा वत्स, रितू टम्टा, राजवीर सिंह हरीश आर्या, कीर्ति चंद्र आर्य, हवलदार प्रसाद, पूजा पुनेड़ा सहित जनप्रतिनिधि, कर्मी, पूर्व सैनिक, छात्र व छात्राएं व अन्य लोग उपस्थित थे, योग सत्र का संचालन पतंजलि योग समिति द्वारा किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन सहित जनपद के समस्त थाना,चौकियों में नियुक्त पुलिस कार्मिकों द्वारा योगाभ्यास कर आम जनमानस को अपनी दिनचर्या में योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त जिलेभर में अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर योग संबंधित कार्यक्रमों को आयोजन किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।