पिथौरागढ : 63 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई और दो हुए गिरफ्तार
नशा मुक्ति एवं ऑपरेशन स्माइल अभियान

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुदृढ़ करने, शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, रैश ड्राइविंग, ओवर लोडिंग, माल वाहनों में सवारी बैठाने, क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने, बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने तथा दोपहिया वाहन में 03 सवारी बैठाने वालों तथा लड़ाई-झगड़ा, हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में अपर उप निरीक्षक दिनेश शर्मा द्वारा थल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान वाहन चालक देवेन्द्र सिंह, निवासी पाँखू को शराब के नशे में मदहोश होकर बिना डीएल व कागजात के वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल द्वारा थाना जाजरदेवल क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आरोपी राजेन्द्र राम निवासी खुनी को अपने परिजनों के साथ लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 63 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने व दोपहिया वाहन में 03 सवारी बैठाने पर कुल 02 वाहन सीज किये गए।
गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास के लिए ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत हाइवे पेट्रोल यूनिट 2 को सूचना मिली कि भट्टीगाँव डिग्री कॉलेज रोड बेरीनाग निवासी एक 06 वर्षीय बालिका अपने घर से अचानक गुम हो गई है, जो काफी ढूँढखोज करने पर भी नहीं मिल पा रही है। सूचना पर हाइवे पेट्रोल यूनिट व थाना बेरीनाग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर बालिका की ढूँढखोज करते हुए आस-पास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों से जानकारी करने के पश्चात बालिका को चन्द घण्टों के भीतर ही राईआगर रोड, जमुनानगर के पास से सकुशल बरामद कर उसकी माता जी के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक रवीन्द्र पांगती, कांस्टैबल नीरज चन्द, संतोष डोबाल व महिला कांस्टेबल सीता पिलख्वाल शामिल थे।
जनपद के विभिन्न स्कूल व कालेजों में छात्रों एवं पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किये जाने, छात्रों में कानून को अपनाने, पालन करने, नागरिकता, राष्ट्रीयता एवं आन्तरिक सुरक्षा की भावना जागृत करने को लेकर चलाई गई स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट योजना के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक यातायात अय्यूब अली द्वारा केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं को यातायात सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, यातायात नियमों की जानकारी सड़क दुर्घटना के कारण, दुर्घटनाओं से बचने के उपाय, नाबालिग द्वारा वाहन न चलाने, स्टन्ट ड्राइविंग, रैश ड्राइविंग न करने आदि के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई तथा रोड साइन, रोड के प्रकार, सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने, महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर, उत्तराखण्ड पुलिस एप ट्रैफिक आई, डॉयल. 112 आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति एवं जनजागरुकता अभियान के तहत आज थाना पांगला पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा संयुक्त रुप से नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्थानीय लोगों एवं युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देकर नशा न करने के लिए प्रेरित किया गया तथा अपने आस.पास नशे का अवैध कारोबार करने वाले लोगों की सूचना तुरन्त पुलिस को देने व देवभूमि को नशा मुक्त बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की गई।
इसके अतिरिक्त सभी को वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों के बारे में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा करें। इसी के साथ सभी को बाल भिक्षावृत्ति, महिला अपराध, मानव तस्करी, बाल श्रम, महिला सम्बन्धी कानून तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति आदि के साथ पुलिस हेल्पलाइन नम्बर डॉयल. 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर. 1930, सीएम हेल्पलाइन नम्बर.1905 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।