पिथौराढ़ : पुलिस अधीक्षक सहित कर्मियों की मौजूदगी में हुई विटिया की विदाई
पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, अनाथ बेटी को गोद लेकर संपन्न कराया विवाह

रक्तदान सहित अन्य मानवता की मिशाल पेश करते आ रहे पिथौरागढ़ के पुलिस कर्मियों ने एक और मानवता की मिशाल पेश करते हुए एक अनाथ विटिया को गोद लेकर उसका पूरे रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने नव दंपति को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यहां प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नरेश चन्द्र जखमोला को पुष्पा नाम की एक लड़की मिली, जिसके द्वारा बताया गया कि उसके माता.पिता नहीं हैं तथा वह काम की तलाश में घूम रही है। प्रतिसार निरीक्षक द्वारा लड़की को गोद लेने की पहल की गई तथा इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक को बताया गया।
एसपी रेखा यादव एवं सीओ परवेज अली के मार्गदर्शन में प्रतिसार निरीक्षक द्वारा लड़की की शादी कराने के लिए रिश्ता ढूँढा गया और थल निवासी विपिन नामक युवक से उसका रिश्ता तय किया गया। समस्त जनपद पुलिस कर्मियों द्वारा बिटिया की शादी के लिए आर्थिक सहयोग दिया गया तथा उसे पिथौरागढ़ पुलिस की बेटी नाम देते हुए बीते दिवस पुलिस लाइन के गौरी हॉल सभागार में पूरे रीति.रिवाज के साथ धूमधाम से उसकी शादी करवाते हुए उसे ससुराल विदा किया गया।
इस दौरान बिटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे भविष्य में भी हर सम्भव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मानवीय कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपद के सभी पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं दी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।