पिरूल की राखी और टोकरियों के साथ ऐंपण से सजे मिलेंगे दीप
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सराहनीय पहल

पिथौरागढ़ – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व आर्थिक स्थिति में सुधार के उदेश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राजी जनजाति की महिलाओं और बालिकाओं को ऐंपण प्रशिक्षण, पिरूल से राखी और टोकरियां तैयार करना, ऐंपण से सजे मिटटी के दीप तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान सीनियर सिविल जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विभा यादव ने बताया कि 10 दिवसीय प्रशिक्षण में 30 महिलाओं व बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। बताया कि आगामी नवंबर में आयोजित होने वाले जौलजीबी मेले में राजि जनजाति की महिलाओं द्वारा तैयार सामग्री के विक्रय से अर्जित धनराशि से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। प्रशिक्षण के आयोजन को लेकर राजी जनजाति महिलाओं सहित बालिकाओं ने सीनियर सिविल जज व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की बात कही।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।