पीएम भ्रमण कार्यक्रम: सराहनीय कार्य करने वाले कर्मी हुए सम्मानित
उत्कृष्ट विवेचना : एसआई डांगी सम्मानित, क्राइम बैठक: आवश्यक निर्देश जारी

पिथौरागढ़ : जहां पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पूरी शिद्दत के साथ बीते 12 अक्टूबर को प्रधानंमत्री के कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में जुटे रहे तो वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी अपने आप को आगे करते हुए पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक सहभोज कार्यक्रम का आयोजन कर सभी के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।

इससे पूर्व वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले 71 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, व बारात घर मालिकों, टेंट हाउस सहित अन्य को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों सहित सभी को शुभकामनाएं दी।

इधर पुलिस लाइन में आयोजित हुए पुलिस मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध शराब, अवैध खनन, स्मैक, चरस आदि नशीले पदार्थो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने को लेकर मातहतों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। साथ ही धोखाधड़ी व साईबर क्राइम से सम्बन्धित शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने सम्बन्धित थाना प्रभारियों, साईबर सैल प्रभारी को निर्देशित किया गया।
इससे पूर्व मासिक सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट विवेचना कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुँचाने में अहम भूमिका निभाने वाले विवेचक उप निरीक्षक हीरा सिंह डांगी को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही जनपद देहरादून में एथेटिक्स मीट प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने पर रिक्रूट आरक्षी आशुतेष कुमार आर्या, रिक्रूट आरक्षी नीरज चन्दोला, रिक्रूट आरक्षी संजय कुमार, रिक्रूट आरक्षी गौरव सिंह रावत को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी । इस दौरान जनपद के समस्त थानाध्यक्षों व प्रभारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए गए। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र पंत व परवेज अली, सहायक अभियोजन अधिकारी रितेश वर्मा, निरीक्षक एलआइयू रोहित जोशी, प्रतिसार निरीक्षक नरेन्द्र कुमार आर्या सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।