पुण्य तिथि पर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की
उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में हुए थे शहीद

पिथौरागढ़ में आज पूर्व सैनिक संगठन द्वारा शहीद नायक खुशाल सिंह सेना मेडल फाइव कुमाऊं रेजिमेंट की 14 वीं पुण्य तिथि पर उनके आवास बिण पर जाकर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद के नाम के जयकारों तथा भारत मां की जय के उद्घोष के साथ शहीद की वीर गाथा का बखान कैप्टन लक्ष्मण सिंह देउपा द्वारा किया गया।

इस दौरान शहीद के परिजनों ने शहीद का स्मृति पटल या स्मारक अभी तक नहीं बन पाने की जानकारी दी। बताया कि इनकी शहीदी के समय तत्कालीन विधायक द्वारा शहीद के पैतृक घर तक मार्ग बनाने का आश्वासन दिया गया था पर आज भी मार्ग के अभाव में शहीद का घर उपेक्षित पड़ा हुआ है। इस दौरान पूर्व सैनिक संगठन द्वारा शहीद के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया। इस अवसर पर संगठन उपाध्यक्ष मयूख भट्ट, नरायण सिह खडायत, देबी दत्त जोशी, महेश सिह, लक्ष्मण सिंह देउपा, शेर सिह शाही, धरम सिह, दिवाकर बोहरा, नबीन गिरि, प्रहलाद सिंह, हरीश पंत सहित पूर्व सैनिक तथा शहीद के परिवार सदस्य मौजूद थे।
इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने बताया कि 23 सितंबर 2009 को 13 राष्ट्रीय राइफल की घातक टीम के तौर पर उग्रवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन पर नायक खुशाल सिंह द्वारा अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनकी वीरता को लेकर मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।