
चमोली पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का पिथौरागढ़ स्थानान्तरण होने पर पुलिस कार्यालय में आयोजित एक विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों द्वारा उन्हें भाव.भीनी विदाई दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कर्मियों की कतर्व्यनिष्ठता एवं टीम वर्क के साथ किये गये कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए कार्यो नशा मुक्ति, महिलाओं को सशक्त एवं सबल बनाने के लिए स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, साइबर व अन्य अपराधों की रोकथाम, ठगी गयी धनराशि को पीड़ितों के खाते में वापस लौटाने सहित अन्य कार्यो की कर्मियों द्वारा सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चमोली अमित सैनी, निरीक्षक एलआईयू सचिन चौहान, जनपद के थाना प्रभारी, शाखा प्रभारियों सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।