
प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। जिसके तहत स्टैटिक सर्विलांस टीम चौकी ऐंचोली व घाट ने चैकिंग के दौरान दो अलग.अलग मामलों में 02 वाहनों से कुल 4,95,500 रूपए की नकदी बरामद की गई। कोई वैध कागजात नही होने पर सम्पूर्ण धनराशि की गयी सीज की गई। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त एन्ट्री प्वॉइन्टों के बैरियरों पर एसएसटी स्टैटिक सर्विलांस टीमों को नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए अवैध रूप से ले जा रही नकदी व अन्य अवैध सामग्रियों को जब्त किया जा रहा है। जिस क्रम में बीते दिवस स्टैटिक सर्विलांस टीम ऐंचोली, अपर उनि मौ. कासिम सिद्धिकी व वन आरक्षी अनिल सिरौला एवं होमगार्ड भुवन राम द्वारा चौकी ऐंचोली बैरियर पर चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे वाहन को रोककर तलाशी लेने पर वाहन के अन्दर रखे एक थैले से कुल 1,00000 रूपए की नकद धनराशि बरामद हुई।
वाहन चालक सन्तोष कुमार निवासी. ब्रिती टोला गोइना, पश्चिमी चम्पारण, बिहार थाना सिरिसिया, हाल निवासी बस्ते थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ के पास उक्त धनराशि से सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नहीं थे। उक्त व्यक्ति द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाई जा रही थी, जिसका उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रलोभन व दुरुपयोग आदि में इस्तेमाल किया जा सकता था, जिस पर टीम द्वारा उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया। इसी क्रम में आज को स्टैटिक सर्विलांस टीम व चौकी घाट पुलिस टीम उप निरीक्षक जावेद हसन, चौकी प्रभारी घाट, एसएसटी प्रभारी योगेश चन्द्र आर्य, हेड का0 उमेश चन्द्र सती एवं एसएसटी द्वारा चौकी घाट बैरियर पर संयुक्त चैकिंग के दौरान चम्पावत की ओर से पिथौरागढ़ को आ रही वाहन फॉर्च्यूनर कार को रोककर तलाशी लेने पर वाहन चालक के बगल वाले व्यक्ति के बैग से कुल.तीन लाख पिचानवे हजार पाँच सौ रुपये रूपए की नकद धनराशि बरामद हुई।
व्यक्ति नवीन चन्द ठाकुर निवासी नैनीपातल थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ के पास उक्त धनराशि से सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नहीं थे। जिसके द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाई जा रही थीए जिसका उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रलोभन व दुरुपयोग आदि में इस्तेमाल किया जा सकता था, जिस पर टीम द्वारा उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया। पुलिस की अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी थी।
आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व भयमुक्त सकुशल संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक.चौबन्द रखने के लिये एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने.अपने थाना क्षेत्रों व जनपद के प्रवेश मार्गों में अवैध नगदी,अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाने और आपराधिक व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मिडिया प्लेटफाँर्मस की सतर्क माँनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये है।
जिसके तहत सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस टीम व एसएसटी टीम द्वारा चौकी मौरनौला क्षेत्रान्तर्गत शहरफाटक तिराहा पर संयुक्त चैंकिग अभियान के दौरान बाइक चालक रियासत निवासी ग्राम शहजादपुर थाना शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर.प्रदेश के कब्जे से कुल 55,500 रुपये की धनराशि बरामद की गई। वाहन चालक रियासत से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।