CrimeEducationPithoragarhSportsUttarakhand News

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन दिवसीय खेल महाकुंभ जारी, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

इंग्लैंड निवासी ऐलारा कैपिटल के सीईओ राज भट्ट ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित`

पिथौरागढ़ के विण विकासखंड का तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ का केएनयू राइंका खेल मैदान में शुभारंभ हो गया। शुभारंभ अवसर पर 14 वर्ष से कम आयु बालक.बालिका वर्ग की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि संतोष गोस्वामी विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ प्रमुख रोहित कोहली, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएन द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान छात्राओ द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति दी गई। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर 600 मीटर दौड़ बालक वर्ग में बास्ते के पीयूष कुमार ने प्रथम, गणकोट के गोविंद सिंह द्वितीय व गुरना के सुमित लोहनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आगे पढ़े……..

 

बालिका वर्ग में सुजीता बोरा प्रथम, चांदनी द्वितीय व विद्या तृतीय स्थान पर रही। 60 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोहित बिष्ट प्रथम, अभिनव जोशी द्वितीय व हर्षित बोरा तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में बबली ने प्रथम, निकिता ने द्वितीय व दिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर दिनेश कुमार, विक्रम दिगारी, भुवन उप्रेती, दिनेश पाटनी, मीना चंद, सुशीला कापड़ी, भगवान राम, हीरा सिंह, अरविंद खत्री, राजेश उप्रेती, दीपक उप्रेती, हीरा खिमाल, राजेंद्र जोशी, बुद्धिदेव पांडेय, मनोज कमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश जोशी द्वारा किया गया। आगे पढ़े……..

 

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी विवेकानंद विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य नवीन चंद्र शर्मा की उपस्थिति में आयोतित एक कार्यक्रम के दौरान इंग्लैंड निवासी ऐलारा कैपिटल के सीईओ राज भट्ट विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग की प्रस्तुति के भव्य स्वगात किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडलों अवलोकर करने के बाद राज भट्ट ने पांच बच्चों को निशुल्क व्यावसायिक शिक्षा दिलाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने , राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल विजेता माही सयाना, लतिका बृजवाल, विक्रम दरियाल और सिल्वर मैडल विजेता को नकद पुरस्कार और ट्रैकसूट प्रदान किया। साथ ही हिंदी विषय में शत प्रतिशत अंक पाने वाले दो विद्यार्थियों हिमांशु घीघा और कमल भंडारी को भी सम्मानित किया। आगे पढ़े……..

 

विद्यालय के अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी और कोषाध्यक्ष मनोज सयाना, सह व्यवस्थापक कवींद्र बृजवाल ने भट्ट को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि राज भट्ट बीते पांच वर्षो से गरीब बच्चों के शुल्क देने के साथ प्रदेश में पांच दर्जन विद्यालयों को गोद लिया गया है। इस मौके पर सीइओ भट ने अपने पिता की स्मृति में डा. लीलाधर भट्ट मैमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर उनके भाई गिरीश भट्ट, राकेश जोशी, जिला प्रचारक दीपक, समाज सेवी अर्जुन रावत, पूरन पांगती, राजेंद्र दास्पा, छत्र सिंह खत्री, शंकर सिंह धर्मशक्तू सहित कई लोग मौजूद थे।

 

 

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी नरेन्द्र पन्त एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, परवेज अली के पर्यवेक्षण में नशा मुक्ति अभियान के तहत सघन चैकिंग के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अपरउप निरीक्षक कृपाल सिंह मय टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक चन्द्र सिंह निवासी मुनस्यारी को गिरफ्तार कर अल्टो वाहन को सीज किया गया । साथ ही मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था भंग करने में राजेश सिंह पुत्र केशर सिंह निवासी लेंगा बुई को धारा 151, 107,116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया तथा विनोद सिंह निवासी साईंपोलो व उसकी पत्नी गीता देवी के विरूद्ध धारा 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट प्रेषित की गयी । आगे पढ़े……..

 

कोतवाली धारचुला से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक संजीव कुमार निवासी गोठी कालिका को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया ।
कोतवाली पिथौरागढ़ क्षेत्र में अपर उप निरीक्षक नाथ सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक दीपक जोशी पुत्र महादेव निवासी मेलढुंगरी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया । इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व मिशन मर्यादा के तहत कुल. 105 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी ।

 

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते