पुलिस द्वारा 26 लोगों के विरूद्ध 107,116,110जी सीआरपीसी एवं गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की
न्तर्जनपदीय बैरियरों की चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस द्वारा तीसरी आंख ड्रोन.......

प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा 26 लोगों के विरूद्ध 107,116,110जी सीआरपीसी एवं गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में एवं पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए शान्ति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, तस्करी करने वाले लोगों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्यवाही कर उनको पाबन्द किया जा रहा है तथा सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है।
जिस क्रम में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल. 23 लोगों के विरुद्ध धारा. 107,116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई तथा 02 लोगों के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ राजेश यादव द्वारा सक्रिय अपराधी विरेन्द्र वल्दिया ऐंचोली के विरुद्ध धारा 2/3 गुण्डा अधिनियम की कार्यवाही की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलीजीबी संजीव कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दीपक कापड़ी व टीम द्वारा जौलजीबी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान खेड़ा जाने वाले रास्ते से आरोपी डमर सिंह को 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली जौलजीबी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा चैकिंग के दौरान तीन वाहन चालकों पूरन सिंह, अजय शाही व सौरभ सिंह को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर तीनों के वाहन 02 कार एवं 01 बाइक सीज की गई। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 लोगों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 11 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इधर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने तथा आमजन को भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा शराब माफियाओं सहित अन्य नशा तस्करों पर लगातार कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत जनपद में स्थापित अन्तर्जनपदीय बैरियरों पर अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच करने के पश्चात ही जनपद की सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के निर्देशन में अन्तर्जनपदीय बैरियरों की चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस द्वारा तीसरी आंख ड्रोन की सहायता से बैरियरों, भारत.नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर एवं क्रिटिकल, वल्नरेबल बूथों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। जिस क्रम में कांस्टेबल हेमन्त पटवाल द्वारा कोतवाली अस्कोट क्षेत्रान्तर्गत ड्रोन कैमरे के माध्यम से अन्तर्जनपदीय बैरियरों अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं पर चुनाव सम्बंधी प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने को लेकर चैकिंग, निगरानी की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा सघनता से दिन-रात चैकिंग की जा रही है जो की आगे भी जारी रहेगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।