पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 24 लोगों के विरूद्ध,
82,000 रू0 की नगद धनराशि बरामद हुई, 3.49 ग्राम स्मैक बरामद

प्रभावी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत अराजक तत्वों के विरुद्ध पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 24 लोगों के विरूद्ध 107,116,151, 110जी सीआरपीसी एवं गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एक आरोपी को पुलिस टीम द्वारा 3.49 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। स्टैटिक सर्विलांस टीम पनार व थाना गंगोलीहाट पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन से 82,000 की नकदी बरामद की गईं पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन व सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल 14 लोगों के विरुद्ध धारा 107,116 सीआरीपीस के तहत कार्यवाही की गई तथा 04 लोगों के विरुद्ध 110जी सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई ।
प्रभारी निरीक्षक थाना बेरीनाग उमराव सिंह द्वारा सक्रिय अपराधी कुमेर सिंह रावत उम्र. 54 वर्ष के विरुद्ध 2/3 गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना जाजरदेवल, मुनस्यारी, झूलाघाट एवं बलुवाकोट पुलिस द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले कुल 05 लोगों थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय द्वारा चैकिंग के दौरान आरोपी नवीन कुमार को शांति व्यवस्था भंग करने पर, अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रावत द्वारा मुनस्यारी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान आरोपी जगत सिंह राणा पुत्र चन्द्र सिंह को एक महिला के साथ गाली.गलौच व अभद्र व्यवहार करने पर, अपर उप निरीक्षक मनोहर लाल थाना झूलाघाट द्वारा आरोपी सुरेश चन्द को शराब के नशे में लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर, अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाल द्वारा दो आरोपियों लच्छी राम को आपस में लड़ाई.झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर पाँचों को धारा. 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया।
उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत, चौकी प्रभारी ऐंचोली, हेड कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह जीना एवं एसओजी टीम कांस्टेबल सोनू कार्की व कांस्टेबल गोविन्द सिंह द्वारा आरोपी सूरज गिरी पुत्र मदन गिरीए निवासी. दुबोला राड़ीखूटीए पो0 राड़ीखूटी थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र. 40 वर्ष के कब्जे से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। टीम द्वारा उक्त युवक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा. 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 01 लाख 05 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी से नशे के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
इधर स्टैटिक सर्विलांस टीम पनार एवं थाना गंगोलीहाट पुलिस उप निरीक्षक हरीश सिंह, चौकी प्रभारी पनार, वन दरोगा महादेव प्रसाद, अपर उप निरीक्षक जीउी कुन्दन सिंह, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र राणा, कांस्टेबल जीडी गणेश वर्मा, वनरक्षक लक्ष्मी दत्त जोशी व होमगार्ड कल्याण सिंह द्वारा चौकी पनार गेट पर चैकिंग के दौरान घाट से पनार की ओर आ रहे वाहन हैरियर को रोककर चैक किया गया तो वाहन में चालक सन्तोष कुमार सिंह निवासी इमादपुर मॉप खुर्द भोजपुर सहित 03 अन्य व्यक्ति सवार थे।
वाहन में रखे एक बैग की तलाशी लेने पर बैग के अन्दर से 82,000 रू0 की नगद धनराशि बरामद हुई उक्त बैग मनीष कुमार सिंह निवासी. निचली रोड मठ लक्ष्मपुर कोमरी टोला धनुकी पटना का था, जिसके पास धनराशि से सम्बन्धित कोई भी वैध कागजात नहीं था।व्यक्ति द्वारा वर्तमान में जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर बिना किसी वैध कागजात के उक्त धनराशि ले जाई जा रही थी, जिसका उपयोग लोकसभा चुनाव में प्रलोभन व दुरुपयोग आदि में इस्तेमाल किया जा सकता था, जिस पर टीम द्वारा उक्त बरामद धनराशि को सीज किया गया।
जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 लोगों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत तथा मिशन मर्यादा के तहत कुल 16 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तथा उप निरीक्षक जावेद हसन, चौकी प्रभारी घाट द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए वाहनों में लगाई गई काली फिल्म उतरवाते हुए सम्बन्धित के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।