पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र व कुमायूँ आयुक्त द्वारा आगामी विधानासभा उपचुनाव के दृष्टिगत स्ट्रांग रुम का किया गया निरीक्षण संबंधियों को दिए आवश्यक निर्देश

बागेश्वर – कुमांयू आयुक्त दीपक रावत व डा. नीलेश आनंद भरणे पुलिस महानिरीक्षक, कुमायूं परिक्षेत्र द्वारा आगामी विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय डिग्री कॉलेज बागेश्वर में प्रशासन व पुलिस टीम के साथ स्ट्रांग रुम का निरीक्षण कर पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराने व चुनाव को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के सम्बंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस दौरान जिलाधिकारी अनुराधा पाल, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, पुलिस उपाधीक्षक कपकोट शिवराज सिंह राणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आगामी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत बैरियरों/बॉर्डर ड्यूटी में नियुक्त एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 पुलिस टीमों का निरीक्षण भी किया गया। ड्यूटीरत कर्मचारियो को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश देते हुए अवैध मादक पदार्थो, द्रव्यों/शराब/कैश की अवैध तस्करी करने वालों के विरुद्घ सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए प्रत्येक आने जाने वाले वाहन को गहनता से चैक करने के निर्देश दिए गए एवं नगर क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था को परखा गया व सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही डा.नीलेश आनंद भरणे द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान आमजनमानस के साथ जनसंवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
इस दौरान पुलिस कार्यालय बागेश्वर में स्थानीय सभ्रान्त व्यक्तियों से वार्तालाप के दौरान आम जनता की समस्याओं का समाधान किया गया व अन्य समस्याओं के निदान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । ड्रग्स/नशे की रोकथाम को लेकर वर्तमान में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आमजनता को अपने बच्चो में ड्रग्स से दूर रहने की नसीहत व अपने आसपास नशा मुक्त अभियान चलाए जाने के लिए लगातार कार्यवाही करने व पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान आश्वस्त किया गया कि पुलिस लोगों की सहायता के लिए है, असामाजिक तत्वों पर पुलिस के स्तर से कठोर कार्यवाही की जायेगी, पुलिस के प्रति लोगों में विश्वास बढ़े, ऐसा कार्य करेंगे। उत्तराखण्ड पुलिस का ध्येय वाक्य “मित्रता सेवा सुरक्षा सेवा है”, हमारा पूरा प्रयास है कि हम सभी लोगों के साथ इसी भावना के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या को डायल 112 व उत्तराखण्ड पुलिस ऐप के माध्यम से सूचना देने को कहा । साथ ही पुलिस सत्यापन, साइबर अपराध आदि के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई l कार्यक्रम के दौरानउपस्थित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा डा.नीलेश आनंद भरणे को सम्मान स्वरुप साॉल व जनपद में स्थित मंदिरो की पौराणिक/धार्मिक ख्याति से सम्बन्धित पुस्तक भेंट की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।