पूर्व विधायक चंद्रा पंत ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से की भेंट
उचित कार्यवाही का भरोसा.....

देहरादून – पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और सड़क से जुड़े विभिन्न मामलों को लेकर पूर्व विधायक चंद्रा पंत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर उचित कार्रवाई की बात कही। इस दौरान पूर्व विधायक पंत ने मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल पाण्डे गांव पुल से न्यू शेरा तक नाले को कवर करते हुए मोटर मार्ग निर्माण, निराड़ा से चैसर और चण्डाक से धारी डामरीकरण किए जाने हवाई सेवा को सुचारू करने के लिए विशेष तौर पर अनुरोध किया।
उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र होने के कारण यहां हवाई सेवा सुचारू रूप से संचालित होने से क्षेत्रवासियों को खासा लाभ मिलने के साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा, स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होगें। जिस पर सीएम धामी ने पूर्व विधायक को उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। इधर सीएम से शिष्टाचार भेंट के दौरान भाजपा नेता सौरभ पन्त ने भी पिथौरागढ़ क्षेत्र में रोजगार, पर्यटन और खेल को लेकर विस्तार से चर्चा की और विभिन्न योजनाओं पर सकारात्मक पहल किए जाने की मांग की।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।