DehradunPithoragarhUttarakhand News

पूर्व शिक्षिका अपने पति व विदेशी महिला के साथ गिरफ्तार, कोकीन बरामद

फर्जी प्रमाण पत्रों के साथ डाक विभाग में नौकरी करने वाले आरोपी को दबोचा

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह के आदेशानुसार पुलिस द्वारा जनपदभर में कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत पुलिस ने मसूरी रोड़ के निकट से दो महिलाओं सहित एक पुरूष को 16.35 ग्राम अवैध कोकीन के साथ गिरफतार किया। देहरादून पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार राजपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान आज मसूरी रोड के पास से कोबरा गैंग के एक शातिर विदेशी महिला तस्कर सहित एक अन्य महिला व उसके पति को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनकी तलाशी लेने पर 16.35 ग्राम अवैध कोकीन बरामद हुई, आरोपियों के विरुद्ध थाना राजपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 /27/ 29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

 

आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।पुलिस की पूछताछ में आरोपिता ने बताया कि वह यूगांडा देश की नागरिक है तथा वर्तमान में बिजनेस वीजा पर जनवरी में भारत आई है। वह कोबरा गैंग की सक्रिय सदस्य है, उसके द्वारा डिमाण्ड के हिसाब से दिल्ली से कोकिन को देश के अलग.2 हिस्सो में अपने एजेण्टों व पैडलरो को सप्लाई किया जाता है देहरादून में भी वह डिमाण्ड पर आरोपी सारथी साहनी व उसकी पत्नी रितिका साहनी को कोकिन सप्लाई करने आयी थी। गिरफ्तार अन्य आरोपी सारथी साहनी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह एक निजी कम्पनी में मार्केटिंग हेड है तथा दिल्ली व अन्य जगहो से अपने सम्पर्क सूत्रों के माध्यम से कोकिन मंगवाता है, जिसे वह अपनी पत्नी, जो एक प्रतिष्ठित विद्यालय में पूर्व अध्यापिका थीं के साथ देहरादून में आयोजित होने वाली बडी.बडी पार्टियों में डिमांड के हिसाब से सप्लाई करता है।

 

साथ ही विभिन्न शिक्षण सस्थानों में अध्यनरत छात्रों को अपनी पत्नी के माध्यम से मादक पदार्थो की सप्लाई करवाता है चूंकि उसकी पत्नी पूर्व में अध्यापिका थी इसलिये कोई उन पर आसानी से शक नही करता है। गिरफतार आरोपियों में सानयू डेनहां यूकांडा हाल निवासी विकासपुरी दिल्ली उम्र 35 वर्ष, सारथी साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष तथा रितिका साहनी पत्नी सारथी साहनी निवासी प्रीतम रोड थाना डालनवाला देहरादून उम्र 25 वर्ष शामिल हैं।

डाक विभाग में फर्जी प्रमाण पत्रों के माध्यम से नौकरी करने वाले इनामी आरोपी बेंगलूरू में एक वर्कशॉप में काम करते हुए दबोच लिया। मामले में दो नामजद सहित कुल चार आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार बीते अक्टूबर माह में पिथौरागढ़ पुलिस को भारतीय डाक विभाग कार्यालय निरीक्षक डाकघर डीडीहाट द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि अनिल कुमार शुक्ला द्वारा ग्रामीण डाक सेवक ऑनलाइन भर्ती 2021 के तहत बरसायत थल के पद पर आवेदन किया था ।

 

शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर नियुक्ति होने के उपरांत मूल प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए पीएमजी प्रयागराज रीजन को भेजे गये और सत्यापन रिपोर्ट के अनुसार अनुल कुमार द्वारा प्रस्तुत प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया । आरोपियों के विरूद्ध जनपद के तीन अन्य थाने डीडीहाट, मुनस्यारी व बेरीनाग में भी मुकदमे दर्ज हैं । आरोपी फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर लोगों की नौकरी लगाते थे और आरोपी भी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर डाकघर बरसायत में नियुक्त था । पुलिस द्वारा मामले से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 

तब से आरोपी फरार चल रहा था । पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा आरोपी पर 20 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । आरोपी की गिरफतारी के लिए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार थानाध्यक्ष थल श्री मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा साईबर सैल की मदद से आरोपी अनिल कुमार शुक्ला निवासी सुधाना नगर बेंगलूरू कर्नाटका को बेंगलूरू से गिरफ्तार किया गया जहां आरोपी एक वर्कशॉप में काम कर रहा था ।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!

सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page
आप इस पृष्ठ की सामग्री की प्रतिलिपि नहीं बना सकते