पूर्व सैनिक संगठन की सराहनीय पहल
लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए आभार व्यक्त किया

पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिक संगठन की पहल पर पूर्व सैनिको को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने को लेकर आयोजित किए जा रहे विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षणों के क्रम में संगठन द्वारा डीडीहाट क्षेत्र में पांच दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने बताया कि संगठन द्वारा बीते दिनों देवलथल, मुनस्यारी सहित अन्य स्थानों पर इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन कर पूर्व सैनिकों व आश्रितों को मौन पालन के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई।
डीडीहाट में पूर्व सैनिक गोविंद सिंह कन्याल व शेर सिंह चुफाल की उपस्थिति में मौन पालन प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। जिसको लेकर पूर्व सैनिकों तथा अन्य लोगों पर ने खुशी व्यक्त करते हुए पूर्व सैनिक संगठन की पहल की सराहना की और आभार व्यक्त किया गया है । इस अवसर पर पूर्व सैनिक मोहन डंगवाल, प्रेम सिंह रावत सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।