पेयजल संकट पर सीनियर सिटीजन ने व्यक्त की चिंता, आंदोलन को समर्थन
बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी की बैठक विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ संपन्न हो गई। ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी शाखा पिथौरागढ़ अध्यक्ष दयानंद भट्ट की अध्यक्षता और महासचिव ललिता प्रसाद जोशी के संचालन में आयोजित बैठक में नगर में पेयजल संकट पर चिंता व्यक्त करते हुए समस्या के समाधान को लेकर जिलाधिकारी से भेंट कर उचित कार्रवाई करने की मांग करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही जाग उठा पहाड़ सहित गैर राजनीतिक संगठनों द्वारा पेयजल समस्या को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को समर्थन की बात कही गई। बैठक में संगठन के वार्षिक कैलेंडर में निराश्रित महिलाओं की मदद करने के कार्यक्रम को भी सम्मिलित किया गया है। इस दौरान आगामी जनवरी माह से सदस्यता शुल्क 25 रुपए बढ़ाए जाने पर सहमति बनी । विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित समारोहों, कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए एक समिति का गठन करने के निर्णय के अलावा नया व्हाट्स अप ग्रुप बनाकर पंजीकृत सदस्यों को जोडऩे का निर्णय लिया गया।
जिसके लिए नरेंद्र बहादुर गुरुंग को एडमिन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा कर उनके निस्तारण के लिए उचित प्रयास करने की बात कही गई। बैठक में पीडी भटट, डीएस भंडारी, डॉ. आशा जोशी, चंद्रशेखर महर, धनी राम चन्याल, बीबी भट्ट, एलडी शर्मा, केएस भाटिया, पुष्कर जोशी, बीबी जोशी, आरएस खनका, कैलाश पुनेठा, नरेंद्र गुरुंग, विशन महरा, एमसी जोशी, अमरनाथ जुकरिया, लक्ष्मण मेहता, धनंजय भट्ट, एलडी तिवारी, जीएन पंत, केएस मेहता आदि ने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर मनोहर खाती, सीएस भट्ट, सुनील खत्री, हेम चंद्र जोशी, महेंद्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र बिष्ट, सुरेश जोशी, रमेश प्रसाद, हर्ष मोहन पंत सहित अन्य संगठन सदस्य मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।