पैराग्लाइडिंग और साइकिलिंग का उठाया आनंद
विधायक फकीर राम टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग द्वारा स्थानीय लोक निर्माण निरीक्षण भवन से पाताल भुवनेश्वर तक लगभग 12 किलोमीटर तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया । 25 सदस्यीय साइकिल दल को क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान पर्यटन विभाग द्वारा पैराग्लाइडिंग का भी आयोजन किया गया जिसमें पायलट मनीष खोलिया, अमित नेगी, पंकज मेहरा, सागर बिष्ट और शंकर सिंह ने लंबी उड़ान भरी । इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या, विजय पांडे, राजेंद्र सिंह बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण बोरा, नगर अध्यक्ष रमेश बोरा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, विमल रावल, बसंत लाल शाह, व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश धानिक, दिनेश धानिक, भूपेश पन्त, गजेंद्र रावल, सुनील रावल, प्यारेलाल शाह, रवि ठगुराठी, मनीष उप्रेती, माही, राकेश पाठक, दीपक मेहरा सहित कई लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा ने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम किए जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।